कैंटर में पीछे से घुसी कार, युवक की मौत
गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर कैंटर में घुस गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को...
गजरौला, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर चालक को झपकी आ गई। इससे उसकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कैंटर में घुस गई। घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां व भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया। बरेली की मेगा सिटी निवासी दिव्यांश पुत्र संजीव कुमार गुड़गांव में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। सोमवार को वह अपनी कार से मां वंदना व 19 वर्षीय भाई श्रेष्ठ के अलावा पीलीभीत निवासी आनंद के साथ गुड़गांव जा रहा था। दिव्यांश खुद कार चला रहा था। वह मोहम्मदाबाद गांव के पास पहुंचा था कि इसी दौरान उसे झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कैंटर में घुस गई। हादसे में कार सवार सवार श्रेष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीनों घायल हो गए। हादसे के बाद कैंटर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के मुताबिक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।