डिडौली के भूड़ जमीन में जिला जेल बनवाने की उठाई मांग
Amroha News - अमरोहा। डिडौली क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुर्जर में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की बैठक जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव सिंह पंवार के आवास पर आयोजित हुई।

डिडौली क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुर्जर में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की बैठक जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव सिंह पंवार के आवास पर आयोजित हुई। किसान नेताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। अमरोहा सदर तहसील व रजिस्ट्री कार्यालय अलग अलग स्थानों पर बनने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस पर किसानों ने नाराजगी दिखाई । साथ ही उनके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया। छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने, गन्ना मूल्य घोषित कराने की मांग की। साथ ही डिडौली क्षेत्र के भूड़ जमीन में जिला जेल बनवाने की मांग उठाई। इस दौरान भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, रामपाल सिंह, पूर्व प्रधान नरदेव सिंह, ओमकार सिंह, पंकज पवार, प्रीतम सिंह, होशियार सिंह, राम अवतार, चरन सिंह, राजेश सिंह, पवन अवाना,चंद्रपाल सिंह,राम सिंह आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।