दिल्ली से लौटने के बाद किसानों ने निकाली विजय रैली
दिल्ली से लौटने के बाद सोमवार को किसानों ने भाकियू युवा के मंडल उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह के नेतृत्व में विजय रैली निकाली। रैली गजरौला चौपला से शुरू...

दिल्ली से लौटने के बाद सोमवार को किसानों ने भाकियू युवा के मंडल उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह के नेतृत्व में विजय रैली निकाली। रैली गजरौला चौपला से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई रसूलपुर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में युवा किसानों ने डीजे पर डांस किया।
कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों में खुशी की लहर है। जगह-जगह विजय जुलूस निकालकर किसानों द्वारा खुशी मनाई जा रही है। सोमवार दोपहर गजरौला चौपला से युवा किसानों ने विजय रैली की शुभारंभ किया। ट्रैक्टर-ट्रालियों से व कारों से युवा किसान नारेबाजी करते हुए रैली में शामिल हुए। कई युवाओं ने अपने हाथों में तिरंगा ले रखा था। रैली चौपला से शुरू होकर रेलवे ओवरब्रिज, इंदिरा चौक, मंडी धनौरा मार्ग, कुमराला चौकी से होती हुई मंडी धनौरा की तरफ रवाना हुई। इंदिरा चौक व चौपला पर युवाओं ने डीजे की धुन पर डांस भी किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही। उधर, वक्ता गुरमीत सिंह ने कहा कि किसानों की एकजुटता से ही विजय मिली है। किसानों को आगे भी एकजुट रहने की जरूरत है। इस दौरान सज्जाद, मोहित सिद्धू, कश्मीर सिंह, सरपंच सिंह, जसवंत सिंह आदि समेत सैकड़ों युवा शामिल रहे।
