Farmers Protest Near Chaopla Police Station for MSP Guarantee and Resolution of Issues किसानों की मांगों का समाधान नहीं होने के विरोध में धरना, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Protest Near Chaopla Police Station for MSP Guarantee and Resolution of Issues

किसानों की मांगों का समाधान नहीं होने के विरोध में धरना

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चौपला पुलिस चौकी के पास धरना दिया। नोएडा में धरने पर बैठे किसानों की

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 26 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की मांगों का समाधान नहीं होने के विरोध में धरना

भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चौपला पुलिस चौकी के पास धरना दिया। नोएडा में धरने पर बैठे किसानों की मांगों का निस्तारण जल्द किए जाने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बीते एक माह से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन उनकी सुध तक नहीं ली जा रही है। किसानों की समस्याओं पर सियासी दल बोलने तक के लिए तैयार नहीं हैं। बताया कि उनकी मुख्य मांगों में एमएसपी की कानूनी गारंटी व अन्य किसान हितैषी नीतियों का क्रियान्वयन कराना शामिल है। वहीं, संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के नाम पर सियासी फायदा उठाए जाने पर भी रोष जताया। इस बाबत प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिद्धू, युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि चौधरी, मंडल अध्यक्ष मयंक धारीवाल, इकबाल सैफी, अमित चीमा, नरेश चौधरी, अतुल चौधरी, नकुल चौधरी, सतनाम चौधरी, संजीव चौधरी, रवि चाहल, पुष्पेंद्र चौधरी, रिंकू सागर, शानू, अब्दुल गफ्फार, नितिन चौधरी, कैलाश नाथ, जबर सिंह, डा.प्रदीप सिंह, चरण सिंह, नितिन गोस्वामी, अजीत चौधरी, अमित चौधरी, दीपक, हाजी तस्लीम, विपिन चौधरी, जाफर, नासिर, अख्तर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।