गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग
Amroha News - अमरोहा। भाकियू शंकर गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम नौगावां सादात कार्यालय परिसर में धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन त

भाकियू शंकर गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम नौगावां सादात कार्यालय परिसर में धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने किसानों के निजी नलकूपों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाने, विद्युत विभाग की बिलिंग वेबसाइट को सही कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने जल्द गन्ना मूल्य कम से कम 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की। जिला संरक्षक धर्मवीर सिंह ने 0238 गन्ना प्रजाति के विकल्प के तौर पर अच्छी प्रजातियों को लाने पर जोर दिया। इस दौरान चंद्रभान सिंह, नेमपाल सिंह, मनोज त्यागी, राकेश चौधरी, रविपाल सिंह, जगत सिंह चौहान, गजराम चौहान, अशोक रानी, जरीना, संतोष चौधरी, पूनम चौधरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।