ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासपाइयों ने जीएम को बताईं गन्ना किसानों की समस्या

सपाइयों ने जीएम को बताईं गन्ना किसानों की समस्या

सपाईयों ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन की जानकारी दीसमाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम कालाखेड़ा के दि किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक को ज्ञापन...

सपाइयों ने जीएम को बताईं गन्ना किसानों की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 17 Jul 2018 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम कालाखेड़ा के दि किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। उन्हें गन्ना किसानों की समस्या बताते हुए निस्तारित करने के लिए कहा। चेतावनी दी कि गुरुवार को चीनी मिल पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। नगर अध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने कहा कि क्षेत्र के किसान गन्ने की खेती बहुतायत में करते हैं। चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति किया जाता है। कहा कि यूपी सरकार व अदालत ने किसानों को आश्वासन दिया था कि गन्ने का भुगतान 14 दिन के भीतर कर दिया जाएगा। जबकि मार्च माह में डाले गए गन्ने का भुगतान भी अभी तक नहीं मिला है। गरीब, किसान भुखमरी के कगार पर हैं। मांग करते हुए कहा कि किसानों को ब्याज समेत भुगतान दिया जाए। तर्क दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सिंचाई की पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने की वजह से गन्ने की पैदावार बढ़ी है। इसी आधार पर गन्ने का सर्वे कर पर्ची जारी की जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पर्चियां नहीं मिलने की वजह से किसान अपना गन्ना कोल्हू व दलालों को बेचने के लिए मजबूर हो गए। इस मौके पर रिहान सैफी, चौधरी सलीमुद्दीन, अंशु त्यागी एडवोकेट, नीरज त्यागी, रोबिन त्यागी, शराफत मलिक, अजमान खान, अख्तर ठेकेदार, कामिल कुरैशी, जुनैद मेंबर, वाजिद इदरीशी, शाहनवाज, नदीम, शकील, दानिश कुरैशी व रोबिन त्यागी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें