Farmers Meeting in Amroha Promotes Nano Fertilizers and Development Initiatives स्वदेशी तकनीक के नैनो यूरिया को अपनाने की अपील की, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Meeting in Amroha Promotes Nano Fertilizers and Development Initiatives

स्वदेशी तकनीक के नैनो यूरिया को अपनाने की अपील की

Amroha News - अमरोहा में किसान सभा का आयोजन हुआ, जिसमें नैनो उर्वरकों के लाभों पर चर्चा की गई। एडीओ मनोज कुमार और इफको के प्रतिनिधियों ने किसानों को नैनो यूरिया और डीएपी के उपयोग के लिए प्रेरित किया। डीएम निधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 17 Sep 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
स्वदेशी तकनीक के नैनो यूरिया को अपनाने की अपील की

अमरोहा। जोया ब्लाक के सहकारी समिति के सभापति चौधरी विजयवीर की अध्यक्षता में मंगलवार को सहकारी समिति पर किसान सभा का आयोजन किया गया। इसमें एडीओ मनोज कुमार व इफको क्षेत्राधिकारी सहायक अवधेश गोस्वामी ने किसानों को नैनो उर्वरक की जानकारी देकर स्वदेशी तकनीक के इस नैनो यूरिया व डीएपी को अपनाने की अपील की। इफको प्रतिनिधि दीपक ने बताया कि नैनो उर्वरक ही हमारा भविष्य है। अवधेश गोस्वामी ने स्वदेशी सागरिका की जानकारी देते हुए नेचुरल पोटाश के बारे में विस्तार से समझाया। कहा कि बेहतर रिजल्ट के लिए नैनो उर्वरकों का ही इस्तेमाल करें। पीएम सूर्य घर योजना में आपसी सामंजस्य से काम करें विभाग अमरोहा।

डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभागीय रैंकिंग एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें उन्होंने विभागों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के रजिस्ट्रेशन से लेकर इंस्टालेशन तक सभी कार्य कर लिया जाए, और वेंडर कलेक्शन अभियान के रूप में कार्य करें। इसकी मॉनिटरिंग भी करें। सभी विभाग आपसी सांमजस्य से कार्य करें व एक-दूसरे को सहयोग करें। ताकि जनपद की रैंकिंग सुधार हो। मिशन-100 और मिशन-500 के अंतर्गत तालाबों की समीक्षा करते हुए 23 सितंबर 2025 तक कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीडीएस गोदाम, तालाबों की प्रगति, ओडीएफ प्लस की जानकारी लेकर निर्देश दिए। कहा कि जो व्यक्तिगत शौचालय पूरे हो गए हैं, उनके निर्माण की स्थिति, केयर टेकर के नियमित वेतन और नियमित खोलने का जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया। गोशाला में भूसा, चोकर, घास, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। खराब रैंकिंग वाले विभागों को सुधार के प्रति चेतावनी दी। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, डीपीओ सरिता द्विवेदी, पीडीडीआरडीए अमरीश कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री आज करेंगे चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत प्रभारी मंत्री केपी सिंह बुधवार को दोपहर 2:15 बजे राजकीय मिनी स्टेडियम में 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित महत्वपूर्ण झलकियों के साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन-कल्याण व महत्वाकांक्षी योजनाओं, उपलब्धियों व रोजगारपरक नीतियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।