गन्ना मूल्य घोषित न होने पर रोष जताया
Amroha News - हसनपुर। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव झोंटना निवासी जोगिंद्र राणा के आवास पर भाकियू बीआरएसएस की पंचायत में जिला अध्यक्ष दीपक गुर्जर ने कहा कि चीनी

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव झोंटना निवासी जोगिंद्र राणा के आवास पर भाकियू बीआरएसएस की पंचायत में जिला अध्यक्ष दीपक गुर्जर ने कहा कि चीनी मिल चालू हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया है। रोष जताते हुए कहा कि सरकार किसान हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करे। फसल सिंचाई के लिए दिन में बिजली देने की मांग की गई। इसके साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए योगेंद्र राणा को युवा विंग का ब्लाक अध्यक्ष, दिलीप राणा को ग्राम सचिव, यादराम राणा को ग्राम उपाध्यक्ष, नरेंद्र राणा को सह मीडिया प्रभारी, देवराज सिंह को ग्राम संगठन मंत्री, हरपाल चौहान को ग्राम अध्यक्ष सहसौली, नितिन चौहान को ग्राम अध्यक्ष उधमपुर नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को किसान हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।