भाकियू शंकर ने गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित कराने की उठाई मांग
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। नौगावां सादात क्षेत्र के गाजरपुर के शिव मंदिर परिसर में भाकियू शंकर का जन जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर सि

नौगावां सादात क्षेत्र के गाजरपुर के शिव मंदिर परिसर में भाकियू शंकर का जन जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर सिंह चौहान ने की। संचालन सत्यवीर सिंह ने किया। जिसमें धर्मपाल चौहान उर्फ लाला को तहसील संरक्षक नौगांवा नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि विगत 8 वर्षों में सरकार ने मात्र 55 रुपये गन्ना मूल्य की वृद्धि की है, जिस कारण पश्चिमी यूपी के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। चीनी मिलों को चलते हुए आज 61 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। निकटवर्ती राज्य हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार ने पिछले वर्ष के पेराई सत्र में ही 400 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित कर दी थी। हमारी मांग है कि वर्तमान पेराई सत्र के लिए यूपी सरकार को कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए। गन्ना मूल्य केवल चीनी के आधार पर नहीं वरन अन्य सह उत्पाद जैसे एथनॉल, बिजली, कागज आदि से होने वाले लाभ को दृष्टि में रखकर घोषित किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपये किया जाए । यदि 2 जनवरी तक सभी विद्युत लाइनों पर तार नहीं लगाया जाता तो 3 जनवरी को संगठन एसडीएम नौगावां सादात कार्यालय पर धरना देगा। इस दौरान जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह, कल्लू सिंह,डा. हरपाल चौहान,राजवती, कैलाश, जग रोशनी, प्रवेश, अमर देवी, चमेली, अशुरानी, नौबाहर चौहान, हरज्ञान चौहान, सोमवीर चौहान, मलखान चौहान, रमेश चौहान, कृपाल चौहान, रघुवीर, खूब सिंह, रोशन, विक्रम, जगदीश, विक्रम पवार, सत्यवीर सिंह, सुंदर सिंह,सुखलाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।