ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाकिसान की मौत, परिजन बोले लेखपाल ने की थी अभद्रता

किसान की मौत, परिजन बोले लेखपाल ने की थी अभद्रता

तहसील क्षेत्र के गांव नंगला खादर निवासी किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तहसीलदार से शिकायत करने पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि मौत से कुछ घंटे पहले हल्का लेखपाल ने किसान से अभद्रता की थी। जिसके...

किसान की मौत, परिजन बोले लेखपाल ने की थी अभद्रता
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 19 Jan 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील क्षेत्र के गांव नंगला खादर निवासी किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तहसीलदार से शिकायत करने पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि मौत से कुछ घंटे पहले हल्का लेखपाल ने किसान से अभद्रता की थी। जिसके सदमे में वह गांव लौटने की बजाए रिश्तेदारी में चले गए और वहीं दम तोड़ दिया। शनिवार को तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नजदीक बिजलीघर निर्माण को भूमि की पैमाइश करने गए लेखपाल ने गुरुवार शाम खेत स्वामी लालमन खड़गवंशी पुत्र चेतराम से अभद्रता की थी। उन्हें गालियां दी थीं। वह शर्म की वजह से घर आने की बजाए सोहरका मिलक रिश्तेदारी में चले गए। गुुरुवार सुबह करीब 45 वर्षीय लालमन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बगैर कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार नरेश चंद्रा को पूरा मामला बताया। तहसीलदार ने शिकायती पत्र देेने कहा। इस दौरान लालमन के भाई धर्मवीर व सोमवीर, सोनू, पप्पू, गुड्डू, बबली, दीपक व नरेश आदि थे। दो दिन पूर्व रखी है बिजलीघर की नींवनंगला खादर में बिजलीघर का निर्माण हो रहा है। दो दिन पूर्व विधायक महेंद्र सिंह खड़गंवशी ने बिजलीघर की नींव रखी थी। जिस भूमि पर बिजलीघर बन रहा है उसके बगल में लालमन की करीब चार बीघा भूमि है। हालांकि भूमि उसके पिता चेतराम के नाम है। आरोप है कि चेतराम की भूमि के एक भाग को बिजलीघर की हद में ले लिया गया है। खेत पर मौजूद लालमन ने गुरुवार को लेखपाल से इसकी शिकायत की थी। नंगला खादर के ग्रामीण आए थे। उन्होंने बिजलीघर में भूमि जाने की बात कही है। उन्हें पैमाइश के बाद भूमि पूरी कराने का भरोसा दिया गया है। उन्होंने लालमन की मौत व लेखपाल द्वारा अभद्रता करने की बात मुझे नहीं बताई है।-नरेश चंद्रा, तहसीलदार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें