विवाहिता की बरामदगी की मांग को लेकर जाम किया अलीगढ़ मार्ग, हंगामा
हसनपुर, संवाददाता। विवाहिता की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार दोपहर करीब ढाई घंटे तक अलीगढ़ मार्ग जाम रखा। काफी देर तक हंगामा
विवाहिता की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार दोपहर करीब ढाई घंटे तक अलीगढ़ मार्ग जाम रखा। काफी देर तक हंगामा जारी रहा। सीओ से वार्ता के बाद गंगेश्वरी ब्लाक प्रमुख व विधायक पुत्र ने सोमवार दोपहर तक विवाहिता के बरामद होने का भरोसा दिया तो जाम खोला गया। आरोपी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। बताया जा रहा है कि थाना रहरा क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी करीब तीन माह पूर्व आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी। आरोप है कि चार दिन पूर्व विवाहिता के मायके के नजदीकी गांव निवासी दूसरी बिरादरी के युवक ने विवाहिता का अपहरण कर लिया। विवाहिता के मायके वाले थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो गुस्साए परिजनों ने रविवार सुबह आरोपी के घर पर जाकर हंगामा किया। इसके कुछ देर बाद विवाहिता के परिजन अन्य ग्रामीणों के संग कोतवाली क्षेत्र के तीसरी मील पर आ गए और अलीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने साफ कह दिया कि विवाहिता की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी होने तक जाम नहीं खोला जाएगा। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह के बाद सीओ दीप कुमार पंत ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। बाद में गंगेश्वरी ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी व विधायक पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी मौके पर पहुंचे और पुलिस से वार्ता करने के बाद भरोसा दिया कि सोमवार दोपहर तक विवाहिता को बरामद कर दिया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। इसके बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। सीओ ने बताया कि विवाहिता की बरामदगी को लेकर परिजनों ने जाम लगाया था। समझाने पर जाम खोल दिया गया है।
ढाई घंटे के जाम से हलकान हुए यात्री
हसनपुर। करीब ढाई घंटे तक अलीगढ़ मार्ग जाम रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तीसरा मील के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हंगामे के मद्देनजर सर्किल का पुलिस फोर्स यहां बुला लिया गया। सीओ दीप कुमार पंत ने ग्रामीणों का काफी समझाया लेकिन उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उधर, कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने समझाया कि प्रकरण उनकी कोतवाली से संबंधित नहीं हैं, इसलिए यहां जाम लगाने का कोई औचित्य नहीं है लेकिन, ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी।
आरोपी व विवाहिता के परिजनों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
हसनपुर। जाम लगाने से पूर्व रविवार सुबह विवाहिता के परिजन आरोपी के घर पहुंच गए थे। दोनों ओर से हंगामे के बाद मारपीट हो गई। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट की खबर लगते ही रहरा थाना क्षेत्र की गंगानगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और समझाकर मामला शांत किया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।