ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासीपिया फार्म पर मेले की तैयारियां तेज

सीपिया फार्म पर मेले की तैयारियां तेज

खादर क्षेत्र के सीपिया फार्म पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस-प्रशासन व मेला प्रबंध समिति पदाधिकारी कवायद में जुटे हैं।...

सीपिया फार्म पर मेले की तैयारियां तेज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 01 Nov 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

खादर क्षेत्र के सीपिया फार्म पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस-प्रशासन व मेला प्रबंध समिति पदाधिकारी कवायद में जुटे हैं। सोमवार को एसडीएम राजीव राज ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि यहां देवीपुरा, आशिकपुरा, मोहसमपुर, आजमपुर, लालापुरी खबड़ी आदि गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। एसडीएम ने बताया कि गंगा में पानी ज्यादा होने की वजह से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, कल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें