ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबरसात थमने के बाद भी पटरी पर नहीं लौटी बिजली व्यवस्था

बरसात थमने के बाद भी पटरी पर नहीं लौटी बिजली व्यवस्था

बरसात के बाद भी बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है। शहर के कई मोहल्लों में बिजली ठप रही तो दर्जनों गांवों में भी रात भर अंधेरा छाया...

बरसात थमने के बाद भी पटरी पर नहीं लौटी बिजली व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 19 Oct 2021 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बरसात के बाद भी बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है। शहर के कई मोहल्लों में बिजली ठप रही तो दर्जनों गांवों में भी रात भर अंधेरा छाया रहा।

रविवार और सोमवार को भारी बरसात हुई थी, जिसके चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो गई थी। ग्रामीण क्षेत्र को आपूर्ति देने वाले बिजलीघर में पानी भर गया था। सभी फीडर बंद कर दिए गए थे। उच्च शक्ति लाइन पर भी फाल्ट आ गया था। बरसात थमने के बाद फाल्ट की तलाश शुरू हुई। घंटों की मशक्कत के बाद भी फाल्ट नहीं मिल सका, जिसकी वजह से दर्जनों गांवों को रात भर बिजली नहीं मिल सकी। उधर, शहर की अब्दुल्ला कॉलोनी के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी के चलते रात भर अंधेरा छाया रहा। कई अन्य मोहल्लों में भी बिजली गुल रही। एसडीओ के मुताबिक व्यवस्था बहाल की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें