Election Meeting Highlights Voter Registration and Booth Accessibility दो किमी से ज्यादा दूरी पर न बनें मतदेय स्थल : डीएम, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsElection Meeting Highlights Voter Registration and Booth Accessibility

दो किमी से ज्यादा दूरी पर न बनें मतदेय स्थल : डीएम

Amroha News - जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों और ईआरओ के साथ बैठक हुई। बैठक में मतदेय स्थलों को दो किमी की दूरी से अधिक न बनाने, परिवारों को एक ही अनुभाग में रखने और मतदाता सूची में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 4 Sep 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
दो किमी से ज्यादा दूरी पर न बनें मतदेय स्थल : डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व ईआरओ के साथ बैठक हुई। इसमें दो किमी की दूरी से ज्यादा पर मतदेय स्थल न बनाने पर जोर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों में अनुभागों के सृजन के समय कोई भी परिवार विभाजित न हो। परिवार के सभी सदस्यों को एक ही अनुभाग और स्थान पर रखा जाए। एक ही इमारत में रहने वाले मतदाताओं को एक ही भाग में रखा जाए। एक गली में रहने वाले मतदाताओं को भी एक ही भाग में रखा जाए। किसी भी मतदाता को दो किमी से अधिक दूरी तय न करनी पड़े।

कहा कि उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट के हिसाब से ही बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर निर्वाचन कार्यालय या ईआरओ को उपलब्ध कराएं। बताया कि ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य 19 अगस्त से शुरू हो गया है। सभी लोग अपना नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य शामिल करा लें। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने में सहयोग करें। इस दौरान भाजपा से चंद्रभान सिंह, कांग्रेस से फैज आलम राईनी, सपा से ऋषिपाल सिंह, बसपा से डा़ जफर महमूद अब्बासी, एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह, एसडीएम नौगावां सादात सुनीता सिंह, एसडीएम हसनपुर पुष्करनाथ चौधरी, एसडीएम मंडी धनौरा विभा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।