Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाElderly man assaulted in dispute over money transaction

रुपयों के विवाद में वृद्ध की पिटाई, रेफर

हसनपुर। रुपये के लेनदेन के विवाद में वृद्ध की पिटाई कर दी गई। घायल वृद्ध को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 8 Aug 2024 07:31 PM
share Share

रुपये के लेनदेन के विवाद में वृद्ध की पिटाई कर दी गई। घायल वृद्ध को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी किशन सिंह के बेटों पर गांव निवासी युवक के मजदूरी के कुछ रुपये थे। बुधवार देर शाम युवक पैसे लेने पहुंच गया। आरोप है कि वह किशन सिंह के घर के आगे गाली देने लगा। किशन सिंह ने विरोध किया तो युवक ने सिर में सरिया देकर मार दिया। किशन सिंह घायल हो गए। लहूलुहान हालत में परिजन कोतवाली लेकर पहुंचे जहां से सीएचसी भेज दिया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें