ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाएआरटीओ ने आठ ट्रक समेत 42 डग्गामार बस पकड़ी

एआरटीओ ने आठ ट्रक समेत 42 डग्गामार बस पकड़ी

एआरटीओ प्रवर्तन ने दो रात में 34 डग्गामार बसों को पकड़ कर चार लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। ऑल इंडिया तथा ऑल यूपी दौड़ रहीं बस परिवहन विभाग की शर्तों का उल्लंघन करते हुए रास्ते से सवारी लाद रही...

एआरटीओ ने आठ ट्रक समेत 42 डग्गामार बस पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 26 Oct 2019 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

एआरटीओ प्रवर्तन ने दो रात में 34 डग्गामार बसों को पकड़ कर चार लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। ऑल इंडिया तथा ऑल यूपी दौड़ रहीं बस परिवहन विभाग की शर्तों का उल्लंघन करते हुए रास्ते से सवारी लाद रही थीं।

आठ ओवरलोड ट्रक पकड़ 2.20 लाख रुपये वसूल किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन एके सिंह राजपूत व पीटीओ ने डग्गामार बसों, ओवरलोड ट्रकों की धर पकड़ को अभियान चलाया। इस दौरान 34 डग्गामार बस पकड़ी। जिन पर ऑल इंडिया और ऑल यूपी परमिट था, लेकिन परिवहन विभाग की शर्तों का उल्लंघन करते हुए जहां तहां से सवारियां लाद रही थीं। एआरटीओ को चकमा देने के लिए कई बसों रोडवेज जैसा रंग था। बस बिजनौर, संभल, बरेली और मुरादबाद से दिल्ली को जा रही थीं। बसों से चार लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा आठ ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। जिनसे 2.20 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किए गए। एआरटीओ द्वारा डग्गामार एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ ने बताया कि हाईवे समेत जिले की किसी भी सड़क पर डग्गामार व ओवरलोड वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें