E-Rickshaw Overturns Due to Waterlogging Passengers Injured in Bihar जलभराव के बीच गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, पांच घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsE-Rickshaw Overturns Due to Waterlogging Passengers Injured in Bihar

जलभराव के बीच गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, पांच घायल

Amroha News - रहरा, संवाददाता। सवारी लेकर जा रहा है ई-रिक्शा रास्ते में जलभराव के चलते गड्ढा न दिखाई देने से पलट गया। ई-रिक्शा चालक व चार सवारी घायल हो गईं। मौके पर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 30 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
 जलभराव के बीच गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, पांच घायल

सवारी लेकर जा रहा है ई-रिक्शा रास्ते में जलभराव के चलते गड्ढा न दिखाई देने से पलट गया। ई-रिक्शा चालक व चार सवारी घायल हो गईं। मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के संग सड़क निर्माण की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि रविवार पूर्वान्ह चालक प्रदीप कुमार ई-रिक्शा में सवारी लेकर बिहारीपुर गांव जा रहा था। पथरा गांव में रास्ते पर जलवभराव के चलते गड्ढा दिखाई नहीं दिया। गड्ढे में टायर पड़ते ही सवारी भारी ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा में कुछ सामान भी भरा हुआ था। पानी में गिरने से न केवल सामान खराब हो गया बल्कि, चालक प्रदीप कुमार समेत चार यात्री भी घायल हो गए। ग्रामीण में किसी तरह घायलों को पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क पर काफी समय से पानी भरा हुआ है। पानी के चलते सड़क में बने गड्ढों में आए दिन वाहन पलटते रहते हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारियों पर समस्या समाधान न कराने का आरोप है। उधर, ग्रामीणों ने पलटे ई-रिक्शा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सड़क पर जलभराव की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।