पुरानी रंजिश में सरेबाजार लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा, चार भाइयों पर केस
पुरानी रंजिश में चार सगे भाइयों ने युवक पर सरेबाजार लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। घायल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट...

पुरानी रंजिश में चार सगे भाइयों ने युवक पर सरेबाजार लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। घायल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर का है। यहां पर इकबाल अहमद का परिवार रहता है। उनके बेटे शमीम की गांव में ही रहने वाले कल्लू के बेटों से पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप के मुताबिक बीती 23 अक्तूबर की शाम शमीम किसी काम से बाजार जा रहा था, उसी दौरान मोहम्मद रफी, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद फैजल व मोहम्मद शफी ने रास्ते में घेरकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। मदद के लिए शोर मचाने लोगों भी भीड़ जमा हो गई तो आरोपी थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में घायल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चारों आरोपी आपस में सगे भाई हैं। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
