कार और कैंटर की भिड़ंत में चालक बाल-बाल बचे
हसनपुर। संभल मार्ग पर कालाखेड़ा चीनी मील के निकट कार और कैंटर गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस...
संभल मार्ग पर कालाखेड़ा चीनी मील के निकट कार और कैंटर गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के संभल मार्ग पर चीनी मिल के सामने कैंटर गाड़ी और कार की भिड़ंत हुई। कार चालक मोनू पुत्र कलुआ गांव पाली थाना एचोडा कंबोह ने बताया कि वह अपनी कार से मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उसकी कार संभल मार्ग पर सहकारी चीनी मिल के निकट पहुंची कि सामने से संभल जिले के गांव फतेहपुर देव निवासी ओवैस शेख पुत्र मोहम्मद यूसुफ की कैंटर से भिड़ंत हो गई। ओवैस कैंटर में बिक्री के लिए दूध लाद कर ले जा रहा था। दोनों गाड़ियों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस क्रेन से दोनों गाड़ियों को कोतवाली ले आई। हलका इंचार्ज पर्वेंद्र कुमार ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।