ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाफर्जी वीडियो वायरल करने पर भड़के डाक्टर

फर्जी वीडियो वायरल करने पर भड़के डाक्टर

पथरी के ऑपरेशन के दौरान गुर्दा निकालने वाली सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो को लेकर शहर के सर्जन ने एसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग...

फर्जी वीडियो वायरल करने पर भड़के डाक्टर
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 28 Jun 2018 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पथरी के ऑपरेशन के दौरान गुर्दा निकालने वाली सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो को लेकर शहर के सर्जन ने एसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग की। कहा कि इस वीडियो में उनका नाम होने के कारण छवि धूमिल हो रही है। शहर के मोहल्ला जय ओमनगर में गर्ग सर्जिकल सेंटर संचालक डा.बाबू राम गर्ग ने भाजपा नेता डा. केएस सैनी और अन्य लोगों को साथ लेकर एसपी से मुलाकात की। एसपी से कहा कि बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। जिसमें पथरी के ऑपरेशन के दौरान गुर्दा निकालने की बात कही जा रही है। वीडियो के ऊपर डा. गर्ग अमरोहा लिखा है, जबकि उनका इससे कुछ लेना देना है। वह शहर के प्रतिष्ठित सर्जन हैं। इस वीडियो से उनकी छवि धूमिल हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल करने वाला वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान राजकुमार रस्तोगी, अमित कुमार, अखिलेश, रिंकू यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें