ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया...

मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया...

विनायक मार्ग स्थित भोलेनाथ वाटिका में भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो...

मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया...
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 08 Nov 2023 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

विनायक मार्ग स्थित भोलेनाथ वाटिका में भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
रामनिवास भोलेनाथ की पुण्य स्मृति में आयोजित भजन संध्या का शुभारम्भ पंडित श्यामौतार शर्मा ने विधि-विधान से पूजन करके कराया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि हमें अपने जीवन में हमेशा जनहित व समाजसुधार के कार्य करने चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ियां हमारे दिए संस्कारों का अनुसरण करके समाज में सम्मान प्राप्त करें। श्री गिरिराज जी सेवा समिति बहजोई के कलाकारों ने भजनों से सभी का मनमोह लिया। डॉली शर्मा ने गाया मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया। गौरव वार्ष्णेय ने सुनाया मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। गीता वार्ष्णेय ने छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,छोटो सो मेरो मदन गोपाल आदि भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। हनुमान चालीसा और आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान शकुंतला देवी, सुशील कुमार भोलेनाथ, कवि माधव मिश्र, डॉ़ टीएस पाल, सुभाष चंद्र भोलेनाथ, प्रतीक वार्ष्णेय, वीना वार्ष्णेय, सुमनेश वार्ष्णेय, महिमा वार्ष्णेय, मेघा गुप्ता, दुर्गेश्वरी, ओम प्रकाश गुप्ता, मुकेश वार्ष्णेय, रेनु कुमारी, प्रतिभा चौधरी, कंचन शर्मा, मोनिका वार्ष्णेय, मुनीश बाबू, गुलशन कुमार, हरीश कठैरिया, अनिल शर्मा, राजेश गुप्ता, शुभम अग्रवाल, जयशंकर दुवे, कुसुम शर्मा, सुशील अग्रवाल, हरद्वारी लाल मिश्रा, केजी गुप्ता, अनुज वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें