सीएम डैशबोर्ड में न बिगड़े जिले की रैंकिंग
Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। खाद्य औषधि विभाग की वसूली कम होने

डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। खाद्य औषधि विभाग की वसूली कम होने पर सुधार का निर्देश दिया। एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय में लंबित मुकदमों धारा 24 व धारा 116 के संबंध में निर्देशित किया कि जो मामले लंबित हैं, उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें। आईजीआरएस की समीक्षा कर अभियान चलाकर लंबित संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जिले की रैंकिंग बिगड़नी नहीं चाहिए। इस दौरान सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक मायाशंकर यादव व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।