Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDM Nidhi Gupta Reviews Prosecution and Law Order with SP Amit Kumar Anand
गंभीर धाराओं में वांछित अपराधियों को दिलाएं सजा : डीएम

गंभीर धाराओं में वांछित अपराधियों को दिलाएं सजा : डीएम

संक्षेप: Amroha News - डीएम निधि गुप्ता ने एसपी अमित कुमार आनंद के साथ अभियोजन कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। गंभीर धाराओं में वांछित अपराधियों को सजा दिलाने पर जोर दिया। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों को...

Wed, 20 Aug 2025 02:19 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अमरोहा
share Share
Follow Us on

डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में अभियोजन कार्य एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली। कोर्टवार कितने को सजा दी गई, कितने को दोषमुक्त किया गया, कितने साक्षी आए, कितनी अपील की गई, कितने को रिहा किया गया, पॉक्सो समेत अन्य कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि गंभीर धाराओं में वांछित अपराधियों को कतई बख्सा न जाए, कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। कहा कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों को गंभीरता से लिया जाए। ज्यादा से ज्यादा दोष सिद्ध कर सजा दिलाई जाए। महिला संबंधी अपराधों पर शासन की मंशानुरूप प्रभावी कार्रवाई की जाए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि दोष मुक्त वाद और दंडित वादों को 50 प्रतिशत कम करें। इस दौरान एएसपी, एसडीएम, जेडी अभियोजन व शासकीय अधिवक्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।