पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति में सुधार का निर्देश
Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। पीडी नेडा व सभी चयन
डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। पीडी नेडा व सभी चयनित वेंडरों से लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की जानकारी की। निर्देशित किया कि योजना के प्रति आम लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं। कहा कि जिले को जो लक्ष्य दिया गया है, उसके अनुसार रजिस्ट्रेशन कराया जाए। ग्राम प्रधान, नगर अध्यक्ष, वार्ड सदस्य समेत जिले के सभी संगठनों का सहयोग भी लें। गांव व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाते हुए लक्ष्य पूरा किया जाए। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, डीडीओ सरिता द्विवेदी समेत अन्य संबंधित अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।