डीएम ने गोशाला और रैन बसेरे का किया निरीक्षण
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार की रात गजरौला की गोशाला का निरीक्षण किया। गोवंशीय पशुओं से ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्द

डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार की रात गजरौला की गोशाला का निरीक्षण किया। गोवंशीय पशुओं से ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही रैन बसेरे का निरीक्षण कर फुटपाथों पर सो रहे बेसहारा लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। डीएम हसनपुर मार्ग पर स्थित नगर पालिका के रैन बसेरे पहुंचीं। वहां पर रैन बसेरे में रुकने वाले लोगों के बारे में जानकारी की। साथ ही ईओ को फुटपाथों पर सो रहे बेसहारा लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ रही है। शीतलहर में बेसहारा लोगों की परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में उन्हें रैन बसेरे में शरण दी जाए। इसके बाद डीएम गोशाला पहुंचीं। ठंड से पशुओं को बचाव के इंतजाम, हरा चारा खली-चोकर, भूसा की उपलब्धता के लिए स्टॉक रजिस्टर सुपर्दगी रजिस्टर का रिकार्ड चेक किया। ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड से बचाव के दृष्टिगत पशुओं के बेहतर देखभाल किया जाए। कोई भी पशु ठंड के अभाव में परेशानी में नहीं आना चाहिए। कोई भी पशु बीमार होता है तो उसको त्वरित पशु चिकित्सक को सूचित कर इलाज कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।