छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से न हो खिलवाड़ : डीएम
Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक ली। कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई भी खि

डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक ली। कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं हो। सभी विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति के निर्देशों का पालन करें। जिले के सभी विद्यालयों में समय-समय पर पेरेंट्स मीटिंग बुलाई जाए। कहा पेरेंट्स की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने बच्चों को प्रेरित करें और छोटे बच्चों को वाहन चलाने से रोकें। सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति प्रार्थना के समय जरूर बताएं। स्कूल प्रशासन के साथ-साथ पैरेंट्स की भी जिम्मेदारी तय की जाए। कोई घटना घटित होती है, तो पेरेंट्स की जिम्मेदारी होगी यह लिखित में लिया जाए। कहा की सड़क सुरक्षा के संबंध में जिन विभागों से संबंधित एक्टिविटी की जाएं, उन विभाग के अधिकारी भी वहां मौजूद हों। सभी विद्यालयों में स्कूल वाहन कमेटी की बैठक जरूर होनी चाहिए। डीएम ने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में संचालित वाहनों की फिटनेस ठीक होनी चाहिए। चालक-परिचालकों का चरित्र एवं चालक लाइसेंस की जांच भी की जाए। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नोडल टीचर एवं सड़क सुरक्षा क्लब का गठन किया जाए। विद्यालयों में नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट नो एंट्री के नियम का पालन किया जाए। इस दौरान एआरटीओ महेश कुमार शर्मा, ईओ अमरोहा डा.बृजेश कुमार समेत विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।