Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistrict Ranking Drops to 61st on CM Dashboard Officials Warned
सीएम डैशबोर्ड पर अमरोहा सूबे में 61वें स्थान पर पहुंचा

सीएम डैशबोर्ड पर अमरोहा सूबे में 61वें स्थान पर पहुंचा

संक्षेप: Amroha News - सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग जुलाई में 59 से गिरकर 61 पर पहुंच गई है। डीएम निधि गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए चेतावनी दी है। विकास कार्यों और राजस्व वसूली के आधार पर यह रैंकिंग...

Tue, 12 Aug 2025 03:57 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अमरोहा
share Share
Follow Us on

सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंक 59 से 61वें स्थान पर पहुंच गई है। बीते माह की तुलना में जुलाई माह की रैंकिंग में जिला दो पायदान नीचे पहुंच गया है। डीएम ने संबंधित अफसरों पर नाराजगी जताते हुए सुधार को चेताया है। डीएम ने संबंधित अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। किसी भी स्थिति में जिले की रैंक नहीं गिरनी चाहिए। बता दें कि विकास कार्यों और राजस्व वसूली के आधार पर रैंकिंग जारी होती है। गौरतलब है कि सीएम डैशबोर्ड पर बरेली सूबे में पहले नंबर पर है। श्रावस्ती दूसरे और शाहजहांपुर तीसरे नंबर पर है। पश्चिम के जिलों में बिजनौर 24वें, मुजफ्फरनगर 27वें जबकि मेरठ 63वें स्थान पर है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अमरोहा जनपद की रैंकिंग भी गिरी है। अफसरों के मुताबिक जून माह में विकास कार्यों व राजस्व वसूली में जिला प्रदेश में 59वें स्थान पर था। जुलाई माह में जिले की रैंक दो पायदान नीचे पहुंच गई है। जिला 61वें स्थान पर पहुंच गया है। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि जिन विभागों के कारण जिले की रैंक गिरी है, संबंधित विभागीय अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब कर सुधार के लिए चेताया गया है।