
सीएम डैशबोर्ड पर अमरोहा सूबे में 61वें स्थान पर पहुंचा
संक्षेप: Amroha News - सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग जुलाई में 59 से गिरकर 61 पर पहुंच गई है। डीएम निधि गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए चेतावनी दी है। विकास कार्यों और राजस्व वसूली के आधार पर यह रैंकिंग...
सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंक 59 से 61वें स्थान पर पहुंच गई है। बीते माह की तुलना में जुलाई माह की रैंकिंग में जिला दो पायदान नीचे पहुंच गया है। डीएम ने संबंधित अफसरों पर नाराजगी जताते हुए सुधार को चेताया है। डीएम ने संबंधित अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। किसी भी स्थिति में जिले की रैंक नहीं गिरनी चाहिए। बता दें कि विकास कार्यों और राजस्व वसूली के आधार पर रैंकिंग जारी होती है। गौरतलब है कि सीएम डैशबोर्ड पर बरेली सूबे में पहले नंबर पर है। श्रावस्ती दूसरे और शाहजहांपुर तीसरे नंबर पर है। पश्चिम के जिलों में बिजनौर 24वें, मुजफ्फरनगर 27वें जबकि मेरठ 63वें स्थान पर है।

अमरोहा जनपद की रैंकिंग भी गिरी है। अफसरों के मुताबिक जून माह में विकास कार्यों व राजस्व वसूली में जिला प्रदेश में 59वें स्थान पर था। जुलाई माह में जिले की रैंक दो पायदान नीचे पहुंच गई है। जिला 61वें स्थान पर पहुंच गया है। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि जिन विभागों के कारण जिले की रैंक गिरी है, संबंधित विभागीय अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब कर सुधार के लिए चेताया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




