वार्डों में रखवाए हीटर, दुरुस्त कराया रैन बसेरा, अलाव भी जला
Amroha News - जिला अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचाने के लिए हीटर और ब्लोवर का इंतजाम किया गया है। तीमारदारों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है, जिसमें अलाव का भी इंतजाम है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र में इस...

जिला अस्पताल के वार्डों में मरीजों के लिए ठंड से बचाव के इंतजाम नहीं किए जाने का मुद्दा हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाया था। इसका असर यह हुआ कि अस्पताल प्रशासन ने वार्डों से इमरजेंसी तक में मरीजों के लिए हीटर, ब्लोवर रखवा दिए हैं। अस्पताल में तीमारदारों के लिए अलग से पांच बेड के रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है। रात में तीमारदारों को कड़ाके की सर्दी में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रैन बसेरे के सामने अलाव का इंतजाम भी किया गया है। जिला अस्पताल में मरीजों को ठंड लगने से बचाव के लचर इंतजाम के चलते मरीज अपने घरों से रजाई लेकर आ रहे थे। दिसंबर माह में कड़कड़ाती सर्दी के बीच अस्पताल की इमरजेंसी से वार्डों तक में मरीजों को ठंड से बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ठंड से बचाव के इंतजामों की टीम हिन्दुस्तान ने पड़ताल की। इसमें सामने आया कि अस्पतालों में तैनात डॉक्टर व कर्मचारी दिन में भी हीटर, ब्लोवर का आनंद लेते नजर आए। वहीं वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार सर्दी से ठिठुर रहे थे। मुद्दे को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में 12 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। असर यह हुआ कि जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। अब समाचार प्रकाशन के बाद जिला अस्पताल के जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, आयुष्मान वार्ड, बच्चा वार्ड समेत इमरजेंसी में मरीजों के लिए हीटर, ब्लोवर रखवा दिए गए हैं। इमरजेंसी के बराबर में ही तीमारदारों के लिए अलग से पांच बेड के रैन बसेरे का भी इंतजाम किया गया है। रात में तीमारदारों को कड़ाके की सर्दी में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रैन बसेरे के सामने ही अलाव जलाने का इंतजाम भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।