Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistrict Cleanliness Committee Meeting ODF Plus Model Villages and RRC Centers

ग्राम पंचायतों में क्रियाशील रहें आरआरसी केंद्र रहें

Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 27 Aug 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायतों में क्रियाशील रहें आरआरसी केंद्र रहें

डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। इसमें ग्राम पंचायतों में आरआरसी केंद्रों को क्रियाशील रखने का डीएम ने निर्देश दिया। बताया कि पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति वाले जिले के 150 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाया जाएगा। जिले के गांवों में कराए जा रहे यूनिसेफ के कार्यों में सहयोग करने का ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया। कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपनी आय के साधन बढ़ाएं ताकि भविष्य में आत्मनिर्भर बनकर विकास कार्यों को कराने में सक्षम हो सकें।

स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए जागरूक करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह, यूनिसेफ से अमित मेहरोत्रा, नागेंद्र प्रसाद, दयाशंकर, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राकेश कुमार, पीडी डीआरडीए अंबरीश कुमार, डीपीआरओ पारुल सिसौदिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।