Dispute Over Garbage Collection Leads to Injuries in Jaytauli Village कूड़ा उठाने को लेकर जमकर मारपीट, महिला समेत तीन घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDispute Over Garbage Collection Leads to Injuries in Jaytauli Village

कूड़ा उठाने को लेकर जमकर मारपीट, महिला समेत तीन घायल

Amroha News - हसनपुर। कूड़ा उठाने को लेकर हुए विवाद में दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर काफी देर तक लाठी-डंडे चले। पुलिस को तहरीर दी गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 29 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on
कूड़ा उठाने को लेकर जमकर मारपीट, महिला समेत तीन घायल

कूड़ा उठाने को लेकर हुए विवाद में दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर काफी देर तक लाठी-डंडे चले। पुलिस को तहरीर दी गई है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी शमीम का कहना है कि शनिवार को उसका बेटा शाहरूख घर के सामने सफाई कर रहा था। इस दौरान सफाईकर्मी भी आ गया। शाहरूख ने सफाईकर्मी से कूड़ा उठाने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। ग्राम पंचायत सचिव से फोन पर उसने इस बाबत शिकायत की। इस पर ग्राम प्रधान पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। शमीम व उसकी पत्नी जमीला व बेटा शाहरूख गंभीर घायल हो गए। मारपीट के काफी देर बाद तक भी मौके पर अफरातफरी मची रही। शमीम ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।