अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र के सबसे बड़े झारखंड महादेव शिवाला मंदिर के रास्ते पर जलभराव व गंदगी श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बनी है। नाली चोक होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर आ रहा है। रास्ते पर पड़ने वाले कई स्कूलों के बच्चे भी परेशान हैं।
श्री गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने शिवाला मंदिर पर गंदगी एवं जलभराव को लेकर शनिवार सुबह प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सावन माह में भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया है जबकि इस माह में हजारों शिवभक्त हरिद्वार व ब्रजघाट आदि स्थानों से गंगा जल लाकर मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। चेतावनी दी कि समस्या का तुरंत समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शिवाला मंदि र समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, राहुल मित्तल, मुकेश अग्रवाल, सार्थक गुप्ता, उषा शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, देवेंद्र चौधरी, राजीव कंसल, विशालदीप गुप्ता, आकाश यादव व संजय गर्ग आदि थे।