जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक को...
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक को सौंपा। सोमवार दोपहर संगठन कार्यकर्ता एमडीए में विधायक राजीव तरारा के आवास पर पहुंचे, ज्ञापन सौंपा। कहा कि भारत विश्व की लगभग 18 प्रतिशत जनसंख्या का भार वहन कर रहा है। जबकि आबादी के अनुपात में हमारा भूभाग बहुत कम है। जल भी विश्व का मात्र चार प्रतिशत है। यही वजह है कि सरकार के तमाम उपायों के बाद भी देश में बेरोजगारी और गरीबी की समस्या बढ़ रही है। देश व समाज हित में जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द लागू करने की मांग की। इस दौरान नवीन कुमार गर्ग, संदीप अग्रवाल, मनमोहन सैन, अजय शर्मा, दयानंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
