आर्य प्रतिनिधि सभा ने की शराबबंदी की मांग
अमरोहा। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा अमरोहा के संयोजन में गुरुवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम राजेश कुमार त्यागी को सौंपा गया। श
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा अमरोहा के संयोजन में गुरुवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम राजेश कुमार त्यागी को सौंपा गया। शराब को अपराधों की मूल वजह बताते हुए इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की। इसके साथ ही मनुस्मृति के अनुसार सभी को समान शिक्षा व्यवस्था, चतुर्थ श्रेणी भर्ती एवं संस्थाओं का निजीकरण नहीं करने की मांग भी उठाई। इस दौरान धर्मवीर सिंह, विनय त्यागी, रोहिताश सिंह, सुभाष दुआ, हेतराम सागर, प्रवीण आर्य, नत्थू सिंह आर्य, नरेंद्र कांत गर्ग, शीलचंद, सुरेंद्र सिंह, डा.जगत सिंह, प्रदीप आर्य, विनय प्रकाश आर्य, हरिपाल सिंह, अभय आर्य, डा.कोशेंद्र सिंह, ठाकुर सिंह, वीर सिंह प्रधान, अनिल जग्गा, हरि सिंह, कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।