Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDemand for Action Sparks Protest by Bhakiyu BRS Workers at Police Station

कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू बीआरएस का हंगामा

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू बीआरएस कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया। हालांकि बाद में

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 21 Jan 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू बीआरएस का हंगामा

आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू बीआरएस कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया। हालांकि बाद में आरोपी पक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच समझौता हो गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना का बीती 18 जनवरी को एक महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अशोक कुमार ने तहरीर पुलिस को दी थी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में सोमवार को संगठन कार्यकर्ता डिग्री कालेज के पास जमा हुए व कार्रवाई की मांग को लेकर जुलूस की शक्ल में थाने पहुंचे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। पुलिस के अनुसार बाद में अशोक कुमार का विपक्षी महिला से थाने में ही समझौता हो गया। हंगामा करने वालों में सत्येंद्र चौधरी, मुन्ना सिंह, दुष्यंत नागर, इंदर सिंह नागर, कुलदीप शर्मा, देवेंद्र सैनी, धीरज सिंह, नौसिंह चौहान, कामेंद्र चौधरी, मिंकू चौधरी, अरुण, यशवीर चौधरी, सुमित अधाना, अनिकेत, दिनेश नागर आदि शामिल रहे। अपराध निरीक्षक जितेंद्र बालियान ने दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की पुष्टि की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें