एंबुलेंस में हुई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा सीएचसी में भर्ती
108 एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी हो गई। एंबुलेंस स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया। बीते एक सप्ताह में 108 एंबुलेंस में डिलीवरी के तीन...
108 एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी हो गई। एंबुलेंस स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया। बीते एक सप्ताह में 108 एंबुलेंस में डिलीवरी के तीन मामले सामने आ चुके हैं।
सोमवार सुबह क्षेत्र के गांव नवादा निवासी काविंद्र की पत्नी पिंकी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों की सूचना पर 108 एंबुलेंस गांव पहुंची। पिंकी को डिलीवरी के लिए सीएचसी गजरौला ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में चौपला के पास एंबुलेंस में ही पिंकी की डिलीवरी हो गई। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी दिलीप ने पिंकी व बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया। बाद में दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने जच्चा-बच्चा के स्वस्थ्य होने की बात कही।
