ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाडेढ़ हजार शस्त्र धारकों के जिम्मे जिले की सुरक्षा

डेढ़ हजार शस्त्र धारकों के जिम्मे जिले की सुरक्षा

पुलिस के अलावा डेढ़ हजार लाइसेंस शस्त्र धारकों के जिम्मे जिले की सुरक्षा है। बैंक, बिजलीघर और अन्य प्रतिष्ठान की सुरक्षा में तैनात, प्रवर्तन कार्य में लगे लाईसेंस धारकों को शस्त्र जमा न करने की छूट दी...

डेढ़ हजार शस्त्र धारकों के जिम्मे जिले की सुरक्षा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 15 Apr 2019 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस के अलावा डेढ़ हजार लाइसेंस शस्त्र धारकों के जिम्मे जिले की सुरक्षा है। बैंक, बिजलीघर और अन्य प्रतिष्ठान की सुरक्षा में तैनात, प्रवर्तन कार्य में लगे लाईसेंस धारकों को शस्त्र जमा न करने की छूट दी गई है। साढ़े दस हजार शस्त्रों में नौ हजार जमा कराए गए हैं।

जिले में 10604 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं। इनमें बंदूक, रायफल, पिस्टल, रिवॉल्वर के लाईसेंस शामिल हैं। पाश्चात्य संस्कृति के चलते रिश्तों में दरार आ रही है। जरासी लड़ाई हो जाने पर लोग हथियार निकाल लाते हैं। कई बार गोली चल जाने पर जान चली जाती है। लोक सभा चुनाव में हथियारों के इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा लाईसेंसी शस्त्र जमा कराए गए। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण और विवादरहित कराए जा सकें। अब तक नौ हजार लाईसेंसी हथियारों को जमा कराया जा चुका है। वहीं किसी बैंक, बिजलीघर, स्कूल, कॉलेज या अन्य संस्था में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे लोगों को शस्त्र जमा न करने की छूट दी गई। जिले में ऐसे डेढ़ हजार लाईसेंस शस्त्र हैं। जिनके शस्त्र जमा नहीं कराए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा ने बताया कि उन लोगों के लाईसेंसी शस्त्र जमा नहीं कराए गए, जो बैंक, बिजलीघर में सुरक्षा के लिहाज से ड्यूटी करते हैं। कैश लाने ले जाने के काम के साथ ही प्रवर्तन कार्य में लगे हैं। अन्य सभी के शस्त्र जमा कराए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें