Cyclist Injured in Hit-and-Run Incident by Speeding Car in Mangrauli कार में फंसकर एक किमी तक घिसटी साइकिल, मजदूर घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCyclist Injured in Hit-and-Run Incident by Speeding Car in Mangrauli

कार में फंसकर एक किमी तक घिसटी साइकिल, मजदूर घायल

Amroha News - हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी राजेश शुक्रवार देर शाम मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 29 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on
कार में फंसकर एक किमी तक घिसटी साइकिल, मजदूर घायल

कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी राजेश शुक्रवार देर शाम मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के तीसरा मिल के पास पहुंचा कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। साइकिल सवार राजेश सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उधर, हादसे के बाद साइकिल कार के बोनट में फंसकर करीब एक किमी तक घिसटती चली गई। डर के मारे चालक ने कार को और तेजी से दौड़ा दिया। बाद में एक किमी दूर जाकर कार में फंसी साइकिल निकालने के बाद चालक भाग निकला। घायल राजेश को ग्रामीणों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। मामले की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।