कार में फंसकर एक किमी तक घिसटी साइकिल, मजदूर घायल
Amroha News - हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी राजेश शुक्रवार देर शाम मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत

कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी राजेश शुक्रवार देर शाम मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के तीसरा मिल के पास पहुंचा कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। साइकिल सवार राजेश सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उधर, हादसे के बाद साइकिल कार के बोनट में फंसकर करीब एक किमी तक घिसटती चली गई। डर के मारे चालक ने कार को और तेजी से दौड़ा दिया। बाद में एक किमी दूर जाकर कार में फंसी साइकिल निकालने के बाद चालक भाग निकला। घायल राजेश को ग्रामीणों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। मामले की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।