महिला अधिवक्ता से 28000 रुपये की साइबर ठगी
Amroha News - हसनपुर। अमरोहा जिला अदालत में प्रेक्टिस करने वाली नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी अधिवक्ता मुमताज अंजुम के साथ 28000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई।

अमरोहा जिला अदालत में प्रेक्टिस करने वाली नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी अधिवक्ता मुमताज अंजुम के साथ 28000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। मुमताज अंजुम का कहना है कि बुधवार रात उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले की डीपी पर अमरोहा के एक टाइपिस्ट का फोटो लगा था। कॉलर ने बताया कि उसकी एक रिश्तेदार बीमार है, जिसके चलते 50000 रुपये की सख्त जरूरत है। इस पर मुमताज अंजुम ने 28000 रुपये अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्होंने टाइपिस्ट को फोन किया तो हकीकत सामने आ गई। पता लगा कि किसी ने उनके साथ साइबर ठगी कीं है। इस बाबत उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।