सांस्कृतिक कार्यक्रम देख मंत्रमुग्ध हुए अतिथि
Amroha News - गजरौला। नगर के नोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित मेले में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य

नगर के नोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित मेले में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा व विशिष्ट अतिथि डीआईओएस वीपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम रचनात्मक विकास में सहायक होते हैं। मेले में भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रबंधक राजीव उपाध्याय ने विधायक व डीआईओएस को शाल ओढ़ाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान प्रधनाचार्या नवनीत उपाध्याय, शुभम उपाध्याय, उप प्रधानाचार्या तोशिमा शर्मा, जया पांडे, सोनम चौधरी, सपना सिंघल, रेखा, मोहन गुप्ता, विनीत कुमार व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। वहीं समापन पर दो मिनट का मौन रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।