ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामंडी में खरीदारी को इकट्ठा हुई भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम

मंडी में खरीदारी को इकट्ठा हुई भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम

मंडी समिति में बुधवार को सब्जी व फल खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं।अभी भी स्थिति को सामान्य समझ रहे हैं। बहुत से लोग मंडी समिति में बिना मास्क लगाए ही...

मंडी में खरीदारी को इकट्ठा हुई भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 05 Aug 2020 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडी समिति में बुधवार को सब्जी व फल खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं।अभी भी स्थिति को सामान्य समझ रहे हैं। बहुत से लोग मंडी समिति में बिना मास्क लगाए ही खरीदारी करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गई। पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर गंभीर नहीं है।बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। सरकार ने छूट भले ही दे दी है लेकिन जरूरी कामों से ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके लोग जरूरत के हिसाब से अधिक बाहर निकल रहे हैं। गली-मोहल्लों में सब्जी बेचने के लिए कई ई-रिक्शा और ठेले घूम रहे हैं। इन पर मुनासिब दामों में ताजी सब्जियां मिल रही हैं। फिर भी लोग सब्जी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बस्ती में स्थित मंडी समिति में जा रहे हैं। बुधवार को सुबह के समय मंडी समिति में खरीदारी के लिए आए लोगों के वाहनों की वजह से गेट के बाहर सड़क पर जाम लग गया। लोगों की भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग भी फेल हो गई। इतना ही नहीं बहुत से लोग बिना मास्क लगाए ही सब्जी खरीदते दिखाई दिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मंडी में पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी। मंडी सचिव संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को अचानक मंडी में भीड़ इकट्ठा हुई है। अन्य दिनों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें