Court Orders Case Against Electrical Engineers for Misconduct and Harassment अदालत के आदेश पर बिजली विभाग के एसडीओ व जेई समेत पांच पर मुकदमा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCourt Orders Case Against Electrical Engineers for Misconduct and Harassment

अदालत के आदेश पर बिजली विभाग के एसडीओ व जेई समेत पांच पर मुकदमा

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता न्यायालय के आदेश पर विद्युत उपकेंद्र बुरावली में तैनात अवर अभियंता राजकुमार गिरी व एसडीओ मीटर अरविंद कुमार गुप्ता व तीन अज्ञात के खि

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 30 Dec 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on
अदालत के आदेश पर बिजली विभाग के एसडीओ व जेई समेत पांच पर मुकदमा

न्यायालय के आदेश पर विद्युत उपकेंद्र बुरावली में तैनात अवर अभियंता राजकुमार गिरी व एसडीओ मीटर अरविंद कुमार गुप्ता व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल गंगवार निवासी मोहम्मद शादान ने कहा था कि उसके पिता इब्ने उमर के नाम 2 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन था, जिसका समस्त बिल जमा है। गत 16 अक्टूबर को विद्युत मीटर खराब होने के संबंध में अवर अभियंता को सूचना दी गई थी। 14 नवंबर को अवर अभियंता, एसडीओ व तीन अज्ञात व्यक्ति चेकिंग के नाम पर घर में बिना बताए घुस गए और 50000 की डिमांड करने लगे। मना करने पर वीडियो बनाने लगे। महिलाओं ने वीडियो बनाने का कारण पूछा तो उनके साथ गाली गलौज की। शादान ने बताया कि उसने मीटर खराब होने की सूचना पूर्व में ही दे दी थी, जिसकी रिसीविंग भी उसके पास है। इसके बावजूद भी आरोपियों ने बिजली चोरी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। विद्युत मीटर भी उतारकर ले गए। कहने के बाद भी मीटर नहीं लगा रहे। अवैध धनराशि न मिलने के कारण झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। थाना अध्यक्ष रहरा ने बताया कि अदालत के आदेश पर राजकुमार गिरी व व अरविंद कुमार गुप्ता तथा तीन अज्ञात के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।