अमरोहा। हिन्दुस्तान संवाद
गुरुवार देर शाम ट्रूनेट जांच में दो नए पॉजिटिव केस मिले। अमरोहा शहर के एक मोहल्ला निवासी मजदूर व जोया कस्बा निवासी युवक भी पॉजिटिव मिला। स्वास्थ्य अफसरों ने दोनों को होम आइसोलेट कराया।
संबंधित इलाकों में सैनिटाइजेशन व सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने बताया की कोरोना से बचाव को लेकर हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। आम लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है।