ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाकोरोना: संकट के समय में खुलकर दान दे रहे लोग

कोरोना: संकट के समय में खुलकर दान दे रहे लोग

कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका की सभासद समेत 5 लोगों ने पीएम केयर फंड के लिए जारी चेक कोतवाल को सौंपे। भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा...

कोरोना: संकट के समय में खुलकर दान दे रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 01 May 2020 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका की सभासद समेत 5 लोगों ने पीएम केयर फंड के लिए जारी चेक कोतवाल को सौंपे। भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कोतवाल आरपी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली पहुंची सभासद इरम खान ने 5100 रुपए, उनके जेठ हारून खान ने 2100 रुपए, बावनखेड़ी के पूर्व प्रधान फुरकान उर्फ बोबा ने 11000 रुपए, आगापुर निवासी अधिवक्ता अमानुल्लाह खान ने 5000 रुपए जबकि नगर के व्यापारी नरेश चंद्र ने 5100 रुपए का चेक पीएम केयर फंड में सौंपा है। सैद नगली निवासी आलोक अग्रवाल ने थर्मल स्क्रीनिंग मशीन जबकि यश अग्रवाल ने राधा-कृष्ण की मूर्ति कोतवाल को सौंपी। रोटरी क्लब आस्था की ओर से 5 पीपीई किट, 10 मास्क व 50 सेनिटाइजर दिए गए। कोतवाल ने सामर्थ्यवान लोगों से पीएम व मुख्यमंत्री केयर फंड में अधिक से अधिक ध्नराशि दान करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें