अमरोहा। कार्यालय संवाददाता
बुधवार को जिले में 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। 49 कोरोना विजेताओं ने कोविड अस्पताल से घर वापसी की। 496 नए सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए। कोरोना मरीजों से जुड़े इलाकों में सेनिटाइजेशन व सैंपलिंग पर फोकस किया जा रहा है।
सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश के मुताबिक बुधवार देर शाम तक नोएडा लैब से मिलीं प्रतीक्षारत 513 में 35 कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलीं। कुल हुई 1126 एंटीजन व ट्रूनेट जांच में 11 नए पॉजिटिव केस मिले। अमरोहा में चार, मंडी धनौरा में दस, हसनपुर में आठ, गजरौला में तीन, जोया में 20 व नौगावां सादात में एक नया पॉजिटिव केस मिला। नए मरीजों में हसनपुर निवासी पेट्रोल पंप कर्मचारी, जोया निवासी पिता-पुत्र, मंडी धनौरा क्षेत्र में संचालित एक मिल के आठ कर्मचारी पॉजिटिव मिले। बताया कि गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य मरीजों को होम क्वारंटाइन कराया गया। कोरोना मरीजों से जुड़े इलाकों में सेनिटाइजेशन के साथ ही सैंपलिंग पर फोकस किए जाने की बात कही।