ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासाजिश के तहत सीएए को लेकर फैलाया गया भ्रम

साजिश के तहत सीएए को लेकर फैलाया गया भ्रम

नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित भाजपा की विचार गोष्ठी में बोले वक्ताशिशु मंदिर में भाजपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए संभल के विभाग प्रचारक राजेश...

साजिश के तहत सीएए को लेकर फैलाया गया भ्रम
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 17 Jan 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोधियों द्वारा जनता में भ्रम फैलाया गया। भारत के रहने वालों से इस कानून का कोई लेना-देना नहीं है। जनता अब हकीकत को समझ रही है। गुरुवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए संभल के विभाग प्रचारक राजेश सिंह ने उक्त बात कही। बताया कि नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद देश में सोची-समझी साजिश के तहत अराजकता फैलाई गई। लोगाें में जान बूझकर भ्रम की स्थिति पैदा की गई। दावा किया कि इस कानून का भारतीय नागरिकों से कोई लेना देना नहीं है। यह बिल केवल अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, हेमराज सैनी, ललित शर्मा, शिवम वशिष्ट, दीपक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनोज कुमार, सुरेश अग्रवाल, कोविंद्र सिंह, पंकज भटनागर, शिखर अग्रवाल व मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें