ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासी विजिल एप पर भी दर्ज होंगी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें

सी विजिल एप पर भी दर्ज होंगी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें

प्रत्याशी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे एपसी विजिल एप पर दर्ज होने वाली शिकायत पर तत्काल होगा...

सी विजिल एप पर भी दर्ज होंगी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 11 Oct 2020 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। निज संवाददाता

नौगावां सादात विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों को सी विजिल एप पर भी दर्ज कराया जा सकेगा। शिकायत सीधे आयोग स्तर पर जाएगी। आयोग से संबंधित क्षेत्र के आरओ के पास जानकारी पहुंचेगी। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहित लागू हो चुकी है। आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी शुरू हो चुका है। उड़नदस्ता भी सक्रिय हो गया है। इस बीच आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामले आने शुरू हो गए हैं। आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में अब तत्काल एक्शन होगा। आयोग ने ऐसे मामलों की शिकायत के लिए सी विजिल एप बनाया है। प्रत्याशी व राजनीतिक दल अपने मोबाइल में एप को डाउनलोड कर सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत आयोग स्तर पर जाएगी, जहां से संबंधित आरओ को तय मियाद जांच व कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें