ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहावाणिज्य कर के मामलों की 31 अक्तूबर तक होगी सुनवाई

वाणिज्य कर के मामलों की 31 अक्तूबर तक होगी सुनवाई

वाणिज्य कर विभाग में 2017 के लंबित मामलों की 31 अक्तूबर तक सुनवाई की जाएगी। लॉकडाउन जारी होने के कारण पूर्व में तय मियाद 30 जून से आगे बढ़ा दी गई है। सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सुनवाई की जाएगी।वाणिज्य...

वाणिज्य कर के मामलों की 31 अक्तूबर तक होगी सुनवाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 26 May 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग में 2017 के लंबित मामलों की 31 अक्तूबर तक सुनवाई की जाएगी। लॉकडाउन जारी होने के कारण पूर्व में तय मियाद 30 जून से आगे बढ़ा दी गई है। सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सुनवाई की जाएगी।वाणिज्य कर विभाग के जिले में चार खंड हैं। चारों खंड में आठ हजार से अधिक व्यापारी जीएसटी के तहत पंजीकृत हैं। व्यापारियों को हर साल 31 मार्च तक अपने व्यापार का लेखा जोखा विभाग को देना होता है। पंजीकृत व्यापारियों में तकरीबन 350 व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने साल 2017 का हिसाब-किताब नहीं दिया है, उनके केस लंबित पड़े हैं। पहले उनकी सुनवाई 31 मार्च तक होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया। अब जब 30 जून तक भी सुनवाई व निस्तारण संभव नजर नहीं आ रहा है, तब फिर अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 अक्तूबर किया गया है। विभागीय डिप्टी कमिश्नर कृष्ण वीर सिंह यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर एक समय में एक ही व्यापारी को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े