हसनपुर में मिले डाइथिलीन ग्लाइकॉल मिले दो कफ सीरप, प्रयोगशाला को भेजे
Amroha News - कोल्ड्रिफ कफ सीरप से बच्चों की मौत के बाद, जिले में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। हसनपुर में मेडिकल स्टोर से डाइथिलीन ग्लाइकॉल वाले कफ सीरप बरामद किए गए हैं। डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर सभी कफ...

कोल्ड्रिफ कफ सीरप से बच्चों की मौत पर शासन स्तर से बेन किए जाने के बाद जिले में भी इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सरकारी-निजी अस्पतालों समेत मेडिकल स्टोरों पर कफ सीरप की बरामदगी को लेकर की जा रही छापेमारी के बीच मंगलवार को हसनपुर में मेडिकल स्टोर से डाइथिलीन ग्लाइकॉल मिले दो कफ सीरप बरामद किए गए। कफ सीरप को जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है। कोल्ड्रिफ कफ सीरप और इसमें मानक से ज्यादा मिले डाइथिलीन ग्लाइकॉल वाले सभी कफ सीरप की बिक्री पर डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को रोक लगा दी गई थी।
औषधि प्रशासन विभाग की टीमें कफ सीरप की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सरकारी-निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर रही हैं। मंगलवार को टीम ने हसनपुर क्षेत्र के रहरा में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इसमें डाइथिलीन ग्लाइकॉल मिले दो कफ सीरप बरामद किए गए। इसके बाद कफ सीरप के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भिजवाए गए हैं। डीएम ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। कफ सीरप के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभिभावकों से अपील है कि डॉक्टर की सलाह बिना अपने खासकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सीरप न दें। साथ ही अपने आस-पास कोल्ड्रिफ कफ सीरप की बिक्री की सूचना मोबाइल नंबर 8077681160 पर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




