ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामानदेय न मिलने से सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

मानदेय न मिलने से सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

अमरोहा में तीन माह से बिना मानदेय ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मियों ने जिला संयुक्त अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठप कर दी हैं। अस्पताल में जगह जगह कूडे के इकट्ठा होने लगा है। सफाई कर्मियों को डीएम को...

मानदेय न मिलने से सफाई कर्मियों ने की हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 21 Jul 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा में तीन माह से बिना मानदेय ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मियों ने जिला संयुक्त अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठप कर दी हैं। अस्पताल में जगह जगह कूडे के इकट्ठा होने लगा है। सफाई कर्मियों को डीएम को ज्ञापन देकर मानदेय दिलाने की मांग की है। जिला अस्पताल सफाई कराने का ठेका ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास है। कंपनी ने अस्पताल में यह काम एक सुपरवाइजर को सौंप रखा है। सुपरवाइजर ने जिला अस्पताल में ठेके पर पहले से काम कर रहे सफाईकर्मियों को ही काम पर रख लिया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि सुपरवाइजर ने पिछले तीन माह से मानदेय नहीं है। इसके विरोध में सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठप कर दी। जगह जगह कूढे के ढेर लग गए। इसके बाद सफाई कर्मियों ने जिला अस्पताल में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन डीएम को सौंपा तथा मानदेय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर मनोज कुमार, कमल कुमार, कपिल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, गौतम, अमित कुमार, मुकेश, महेंद्र सिंह संतेरश पप्पू, कमल सिंह, कल्लू सिंह, सुनीता आदि थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें