ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाशहर होंगे जाम व अतिक्रमण मुक्त : सुरेश खन्ना

शहर होंगे जाम व अतिक्रमण मुक्त : सुरेश खन्ना

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नगरों को जाम व अतिक्रमण से मुक्त कराना प्राथमिकता में शामिल है। वेंडरों को चिन्हित कर नियमित स्थान दिया जाएगा। स्लाटर हाउस बंदी के सवाल पर कहा कि सरकारी हो या...

शहर होंगे जाम व अतिक्रमण मुक्त : सुरेश खन्ना
Center,MoradabadMon, 29 May 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नगरों को जाम व अतिक्रमण से मुक्त कराना प्राथमिकता में शामिल है। वेंडरों को चिन्हित कर नियमित स्थान दिया जाएगा। स्लाटर हाउस बंदी के सवाल पर कहा कि सरकारी हो या निजी बिना मानक पूरे किए कोई भी स्लाटर हाउस संचालित नहीं होगा। अमरोहा में जलभराव व सड़क ऊंची करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री बोले, इसके लिए सबसे पहले निर्माण से जुड़े लोग व उस प्रस्ताव को पास करने वाले दोनों ही जिम्मेदार है। मामले में शिकायत जहां भी मिलेगी, जांच कर कार्रवाई होगी। इस तरह समस्या के समाधान के लिए फौरी तौर पर व्यवस्था की जाएगी, बाद में स्थाई समाधान होगा। प्रदेश में हो रहे अपराध पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आंकड़े उठाकर देखों, पिछली सरकार से कम अपराध हुए हैं। अपराधों पर नियंत्रण किया जा रहा है। योगी सरकार पीड़ितों के साथ है। अपराधियों को सजा दी जाएगी। कोई भी विधायक, सांसद अथवा अन्य पदाधिकारी अपराधी का संरक्षण नहीं करेंगे। राहुल गांधी राजनीतिक तौर पर फिर से जीवित होने के प्रयास में हैं और उसके लिए जमीन तलाश रहे है। उन्हें दलितों से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान सांसद कंवर सिंह तंवर, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनिला सिंह, हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें